Select Page

आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलिज

लड़कियों को भी पढाना है, आगे इन्हें भी बढ़ाना है!!

आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलिज, खुरजा नगर का सर्व प्रथम बालिका विद्यालय है, जिसकी स्थापना नगर के आर्य समाज के सदस्यों ने सन् 1922 में मात्र 5 बालिकाओं से की। बाद में सन् 1936 से आर्य कन्या पाठशाला एसोसिएशन| रजिस्टर्ड, खुर्जा द्वारा इसका संचालन किया गया। इस विद्यालय को सन् 1945 में हाईस्कूल तथा 1947 में इण्टरमीडिएट की मान्यता प्राप्त हुई। तभी से यह विद्यालय निरन्तर उन्नति की ओर अग्रसर है।

संपर्क करें

प्रधानाचार्य की कलम से

प्रगति की राह पर निरंतर बढते डग…

आज भी नगर में विज्ञान विषयों को इण्टरमीडिएट तक शिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने वाला एकमात्र कन्या इण्टर कॉलेज है। विद्यालयक की भूतपूर्व प्राधानाचार्याओं ने अथक परिश्रम, लगन निष्ठा एवम् प्रशासनिक कुशलता से इस संस्था की प्रगति की मेरा भी इसी राह पर चल कर विद्यालय को और भी ऊँचाईयों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। यहाँ से शिक्षा पूर्ण कर निकलने वाली अनेक प्रतिभाशाली छात्राओं ने जीवन के अनेक क्षेत्रों में अपनी प्रखर प्रतिभा का लोहा मनवाया। इनमें से कुछ छात्राये डॉक्टर, इंजीनियर, प्रशासनिक अफसर, जज, वकील, तथा कुशल शिक्षिका आदि बन कर नामार्जन कर रही हैं। मात्र 5 छात्राओं से प्रारम्भ होने वाले कन्या विद्यालय के इस विराट रूप में आज 2418 छात्रायें शिक्षा प्राप्त कर रही है।

आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलिज: खुरजा, (बुलन्दशहर) 203131

फ़ोन नंबर: +91 : 9412509200

ईमेल: principalakpic@gmail.com

समय: सोमवार से शनिवार
सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक

विद्यालय भवन :-

विद्यालय में एक हॉल, 33 कक्षा कक्ष, 04 लैब, 8 छोटे कक्ष,भव्य प्रधानाचार्या कार्यालय, एवम्‌ लिपिक कार्यालय की व्यवस्था है।

पुस्तकालय एवं वाचनालय: -

विद्यालय में एक भव्य पुस्तकालय है, जिसमें छात्राओं शिक्षिकाओं, |
के लिये सभी विषयों से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध हैं। छात्राओं के लिये वाचनालय में
सामाजिक धार्मिक, राजनैतिक गतिविधियों से परिचय कराने हेतु विभिन्‍न, दैनिक
साप्ताहिक,पाक्षिक, मासिक एवं वार्षिक पत्र-पत्रिकाओं की व्यवस्था है। पुस्तकालय
प्रभारी श्री राजवीर सिंह सेविका श्रीमती निर्मला शर्मा के सहयोग से इसका संचालन

विद्यालय में अनुशासन-व्यवस्था के लिये

नैतिक शिक्षा व शारीरिक-व्यायाम

प्रतिदिन प्रार्थना स्थल पर विद्यालय की प्रवक्ता श्रीमती सुषमा सिंह एवं संगीत शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी शर्मा के निर्देशन में ईश-वन्दना एवम्‌ छात्राओं में राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने के लिये राष्ट्रगान कराने के पश्चात्‌ उनके चारित्रिक उत्थान के लिये शिक्षिकाओं स्थानीय एवं वाह्य-शिक्षाविदों एवं छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एकता देशमक्ति, चरित्र गठन, साम्प्रदायिक-सद्भावना, पर्यावरण स्त्री शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा आदि विषयों पर प्रवचनों का आयोजन किया जाता है। तदुपरांत कुशल क्रीड़ा-शिक्षिकाश्रीमती प्रवीण लता एवम्‌ श्रीमती पुष्पांजली शर्मा द्वारा छात्राओं के शारीरिक-स्वास्थ्य
को उन्नत करने हेतु विद्यालय प्रांगण में सामूहिक व्यायाम भी कराया जाता है।

संगीत,कला व

सांस्कृतिक कार्यक्रम

” विद्यालय में समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं,
चनन्‍हे संगीत-शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी शर्मा अपने कुशल नेतृत्व में छात्राओं द्वारा
वन्पन्न कराती है। इसमें अन्य शिक्षिकाओं-श्रीमती पुष्पांजली शर्मा, श्रीमती राजेश्वरी
जर्मा का सहयोग भी रहता है। इसके अतिरिक्त विद्यालय प्रांगण में तथा बाहर भी
जझनेक चित्रकला प्रतियोगिताओं में विद्यालय की कुशल कला शिक्षिका श्रीमती रानी
ज्ञीति के नेतृत्व में छात्राएं भाग लेती रहती हैं। इसके अतिरिक्त विद्यालय में रंगोली
इत्तियोगिता’ ‘मेंहदी प्रतियोगिता” इत्यादि का आयोजन होता ही रहता है।”

विद्यालय में अनुशासन-व्यवस्था के लिये

अनुशासन समिति

01

क्रीड़ा समिति

यद्यपि विद्यालय मे विस्तृत क्रीड़ा मैदान का अभाव है फिर भी विद्यालय की छात्राएँ व्यायाम-शिक्षिका …

02

गाइडिंग एवं रेडक्रोस समिति

संबंधी कार्यो का आयोजन गाइड कैप्टन श्रीमती पुष्पांजली शर्मा एवं श्रीमती मिथिलेश वाले किसी भी …

03

परीक्षा समिति

विद्यालय में बोर्ड परीक्षा व गृह परीक्षा सुचारू रूप से संचालित होती है। कक्षा 6 व कक्षा 9 में प्रवेश …

04

परिषदीय परीक्षा समिति

समिति नियमानुसार परीक्षाओं को कराती हैं। परीक्षाओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

05

गृह परीक्षा समिति

इस विद्यालय का परिषदीय परीक्षा परिणाम सदैव श्रेष्ठ रहा है। इस वर्ष हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम …

06

छात्रवृत्ति वितरण समिति

विद्यालय में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक, व सामान्य जाति की …

शिक्षिकाए

श्रीमती विभा
सहायक शिक्षिका
श्रीमती भारती
सहायक शिक्षिका
श्रीमती अर्चना मालान
सहायक शिक्षिका
श्रीमती कीर्ति
सहायक शिक्षिका
श्रीमती प्रीति शर्मा – 2
सहायक शिक्षिका
श्रीमती लीना
सहायक शिक्षिका
श्रीमती कविता शर्मा
सहायक शिक्षिका
श्रीमती सुशीला रानी
सहायक शिक्षिका
श्रीमती प्रीति शर्मा – 1
सहायक शिक्षिका
श्रीमती कल्पना
सहायक शिक्षिका
श्रीमती रेखा रानी द्विवेदी
सहायक शिक्षिका
श्रीमती आलम आरा
सहायक शिक्षिका
श्रीमती पुनम चौहान
सहायक शिक्षिका
श्रीमती मीरा कुमारी
सहायक शिक्षिका
श्रीमती मीनू जायसवाल
सहायक शिक्षिका

संपर्क करें

आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलिज
खुरजा, (बुलन्दशहर)
203131

फ़ोन नंबर: +91 : 9412509200

ईमेल:: principalakpic@gmail.com

समय: सोमवार से शनिवार
सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक